गया: गया जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव ने 10 वें चरण के तहत होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर जिले के शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय में बाराचट्टी क्षेत्र संख्या 46 से नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. नामांकन पत्र दाखिल कर जैसे ही वे बाहर निकले, समर्थकों ने उन्हें फूल-माला से लाद दिया और अबीर-गुलाल लगाते हुए जमकर नारेबाजी की.
देखें video
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जहां से वे नामांकन किये है वह उनके बड़े भाई स्व. बिंदी यादव का कार्यक्षेत्र रहा है. जहां उनके द्वारा विकास की गंगा बहाई गयी थी. जनता अगर मुझपर विश्वास जताती है तो अपने बड़े भाई के सपनों को पूरा करूंगा. इस क्षेत्र का जो विकास कार्य रुक गया था, उसे तेजी से आगे ले जाऊंगा. अपनी जीत के प्रति आश्वस्त शीतल प्रसाद यादव ने कहा कि क्षेत्र अंतर्गत सभी सात ग्राम पंचायतों के लोगों ने उनके नामांकन कार्यक्रम में बढ़ चढ़-कर हिस्सा लिया है. उन्होंने कहा कि बड़े भाई के द्वारा किए गए कार्यों के बदौलत क्षेत्र में वोट मांग रहे हैं, जो कुछ काम बाकी रह गया है, उसे पूरा करना प्राथमिकता में होगी.
इस मौके पर कांग्रेस नेता संतोष कुशवाहा, विजय यादव, जैकी यादव सहित जिले के विभिन्न हिस्सों से आये जनप्रतिनिधि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
देखें video
शीतल प्रसाद यादव (जिला परिषद उम्मीदवार, बाराचट्टी क्षेत्र संख्या 46)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट