गया: शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद है। आये दिन अपराधी लूट हत्या, दुष्कर्म व छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला शहर के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के महारानी बस स्टैंड के समीप सरोगी पेट्रोल पंप के समीप का है। जहां पल्सर बाइक सवार झपट्टा मार अपराधियों ने एक अचार व्यवसाई से 1 लाख 20 हजार रुपए लूट लिया। भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े हुई यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। इस संबंध में पीड़ित अचार व्यवसाई रेवती कांत पांडे ने बताया कि चंदौती पंजाब नेशनल बैंक से 1 लाख 35 हजार रुपए निकासी किए थे और बैग में 1 लाख 20 हजार रुपये रखे, बाकी की रकम पॉकेट में रख लिए। बैंक से रुपए की निकासी करने के बाद लौट ही रहे थे कि महारानी बस स्टैंड के समीप सरोगी पेट्रोल पंप के पास तेजी से पल्सर सवार बाइक आया और झपट्टा मारकर रुपए से भरा बैग लेकर भाग निकला। जब हमने हो-हल्ला किया तो सब लोग समझ नहीं पाए। जब तक बात समझाते तब तक अपराधी भाग निकले। पावर ग्रिड तक पीछा भी किया गया। लेकिन लूटेरा किस रास्ते से निकले पता ही नहीं चला। पल्सर बाइक पर 2 लोग सवार थे। बैग में कलेक्शन का रसीद भी था और चेक भी, वह भी लेकर भाग गये।
दरअसल पीड़ित अचार व्यवसाई विष्णुपद थाना क्षेत्र के माड़नपुर मोहल्ला का रहने वाला है। जो इसी व्यवसाई से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।
इस संबंध में अचार व्यवसाई ने लूट की घटना की लिखित शिकायत सिविल लाइन्स थाने में की है।
सिटी एसपी राकेश कुमार ने कहा कि आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट