GAYA बिहार में आज पांचवें चरण का मतदान जारी है. इसी के तहत गया जिले के वजीरगंज और फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. उक्त दोनों प्रखंडों के 35 पंचायतों के 3 लाख 13 हजार 447 मतदाता 3568 प्रत्याशियों के भाग्य फैसला कर रहे हैं.
दोनों प्रखंडों के 532 मतदान केंद्रों पर चुनाव हो रहा है. सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई है. वहीं सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. वैसे फर्जी मतदान को लेकर पुलिस चौकस नजर आयी.
कुछ इसी तरह का नज़ारा वजीरगंज के सिंगठिया गांव में देखने को मिला. जहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंगठिया के बूथ संख्या 83 पर एक महिला मतदाता द्वारा बोगस वोटिंग किया जा रहा था.
उक्त महिला एक बार वोटिंग करने के बाद दुबारा कतार में वोट देने के लिए खड़ी थी. जिसे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने चिन्हित कर लिया. इसके बाद उक्त महिला को पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए मतदान केंद्र से बाहर का रास्ता दिखाया.
देखें video
इस संबंध में उक्त बूथ पर मौजूद एएसआई कैलाश प्रसाद सिंह ने कहा कि वोटिंग की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. एक महिला मतदाता द्वारा दुबारा वोटिंग देने की कोशिश की गई, जिसे चिन्हित करने के बाद मतदान केंद्र से वापस लौटा दिया गया. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में बोगस वोटिंग नहीं होने दी जाएगी. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से मतदान जारी है. उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस बल तैयार है.
देखें video
कैलाश प्रसादसिंह (एएसआई)
वहीं महिला मतदाता हनी सिंह ने बताया कि मतदान केंद्र पर अच्छी व्यवस्था की गई है. कहीं किसी प्रकार की समस्या नहीं है. क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति को ही हम अपना मत देंगे. जो क्षेत्र में मौजूद रहे और जनता की समस्याओं का निराकरण करें ऐसे प्रत्याशियों को ही हम लोग चुनने का कार्य करेंगे.
देखें video
हनी सिंह (महिला मतदाता)
वही मतदान करने आए पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने कहा कि विकास के मुद्दे के साथ वोट करने आए हैं. मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. ऐसे व्यक्ति को जनप्रतिनिधि के रूप में चुनेंगे जो समाज से जुड़ा हुआ हो और क्षेत्र का विकास करें.
देखें video
पुरुषोत्तम कुमार सिंह (मतदाता)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट