KANDRA सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र के कांड्रा- चौका मुख्य मार्ग पर लखना सिंह घाटी के पास बाइक से गिर कर दो लोग घायल हो गए.
दोनों बाईक सवार अपने निजी काम से कांड्रा आए हुए थे और कांड्रा से चौका की और जा रहे थे. जैसे ही लखना सिंह घाटी के समीप पहुंचे कि चौका की ओर से आ रहे अज्ञात गाड़ी के हेड लाइट की रोशनी मोटरसाइकिल सवार के आंखों में लगने से अनियंत्रित होकर सड़क के बीच में गिर गया. जिसमें दोनों व्यक्ति घायल हो गए. इस घटना में एक व्यक्ति का दायां हाथ टूट गया है. वही घटना की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को जेआरडीसीएल के एंबुलेंस से एमजीएम अस्पताल भिजवाया. गौरतलब है, कि लखना सिंह घाटी में आए दिन दुर्घटना घटती रहती है जिसमें कई राहगीरों की मौतें भी हो चुकी है.