गया: पंचायत चुनाव को लेकर बिहार के सभी जिलों में चुनाव की बयार बह रही है।
अपने-अपने स्तर से सभी प्रत्याशी लोकलुभावन वादों के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं। गया जिला की बात करें तो गया जिला परिषद की निवर्तमान अध्यक्षा करुणा कुमारी जिले के गुरुआ प्रखंड में जनसंपर्क अभियान कर रही है। इस दौरान उनके समर्थक कड़ी धूप और गर्मी में विभिन्न गांव में जनसंपर्क कर उनके लिए वोट मांग रहे हैं।
देखें vedio
इस दौरान करुणा कुमारी ने बताया कि 5 साल विपक्षियो द्वारा गुटबाजी में ही बीत गया। विपक्षियों ने एक साजिश के तहत हमें जेल भेजने का कार्य किया। विडंबना ऐसी की डेढ़ माह की दुधमुंही बच्ची के साथ मैं जेल में रही। उसके बावजूद न्यायालय के द्वारा हमें बाइज्जत बरी किया गया और हमारी जीत हुई।
5 साल में मात्र 1 साल हमें कार्य करने का मौका मिला। विगत 1 साल में हमने 7 करोड़ की योजनाओं को धरातल पर लाने का कार्य किया। नली-गली से लेकर सड़क निर्माण सहित कई योजनाओं को धरातल पर लाया, जिसका लाभ आम आवाम को मिला। अपने किए गए कार्यों को लेकर मैं जनता के बीच जा रहीं हूं। विपक्षियों ने जो मेरे साथ किया, उसके बावजूद हमें उनसे कोई द्वेष नहीं है। क्षेत्र का विकास हो और लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा मिले, यही हमारी मंशा है। इन्हीं वादों के साथ में जनता के बीच जा रही हूं। जनता भी हमारी बात को समझ रही है और अपना समर्थन दे रही है। अगर मौका मिलता है तो जो थोड़ा बहुत कार्य रह गया है, उसे पूरा करने का कार्य करेंगे। हमारे द्वारा किए गए कार्य ने ही विपक्षियों को जवाब दे दिया है।
देखें vedio
वही करुणा कुमारी के समर्थक पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव ने कहा कि काफी कम समय में करुणा कुमारी के द्वारा सुदूरवर्ती क्षेत्र में कई योजनाओं को पूरा किया गया। कई योजनाओं पर कार्य अभी भी चल रहा है। लगभग साढ़े 3 साल तक डेढ़ माह की मासूम बच्ची के साथ ये जेल में रही। मात्र 1 वर्ष उन्हें काम करने का मौका मिला। फिर भी गुरुआ प्रखंड के लगभग 80 से भी ज्यादा गांवों में उनका कार्य चल रहा है। इन किए गए कार्यों को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं।
देखें vedio