विज्ञापन
खबर रोहतास जिला के काराकाट क्षेत्र से है. जहां कछवा ओपी क्षेत्र के दनवार में पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान स्थानीय पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए एक पक्ष के लोगों ने जमकर हंगामा किया तथा दनवार में बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए. हंगामा कर रहे ज्यादातर लोग दनवार गांव के हैं.
इन लोगों का कहना है, कि स्थानीय पुलिस प्रशासन कंचन टोला के एक उम्मीदवार के पक्ष में काम कर रही है. जबकि दनवार के लोगों को वोट देने जाने पर पुलिस गाली गलौज कर रही हैं. जब इसका विरोध किया गया, तो गांव के एक युवक को हिरासत में ले लिया गया है. जिसका वे लोग विरोध कर रहे हैं.
गांव के लोगों का कहना है, कि पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है तथा एक उम्मीदवार के पक्ष में माहौल बनाने की के लिए दूसरे पक्ष के उम्मीदवार के समर्थकों के साथ गाली गलौज किया जा रहा है. ताकि लोग मतदान करने न जा सके.
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए रोहतास के एसपी आशीष भारती मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझाने की कोशिश की. एसपी ने इस दौरान शख्ती भी दिखाई, तब जाकर लोग सड़क पर से हटे हैं. फिलहाल लोग पुलिस प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं.
देखें video
रोहतास से रंजन सिंह की रिपोर्ट
विज्ञापन