बिहार में चुनाव हो और हिंसा न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. चुनावी हार या जीत दोनों ही बिहार प्रत्याशियों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल रहता है.
ऐसा ही एक मामला मधेपुरा जिले के सदर थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है जहां साहूगढ के जानकी टोला में पंचायत चुनाव की गिनती खत्म होते ही चुनाव हारने वाले उम्मीदवार ने खूनी खेल खेलना शुरू कर दिया है.
बता दें, कि मधेपुरा सदर प्रखंड के साहूगढ़ पंचायत संख्या दो के वार्ड सदस्य उम्मीदवार सोनी देवी चुनाव हार गई. इसी बात से गुस्साये सोनी देवी के परिजनों ने गांव से निकलने का रास्ता ही बंद कर दिया. इसके बाद पीड़ितों ने मधेपुरा सदर थाने में इसकी लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है. वैसे शिकायत के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची और रास्ता खुलवाकर दोनों पक्षों को समझा- बुझाकर लौट गई.
पुलिस के जाते ही पराजित वार्ड सदस्या के परिजनों ने बाहर से अपराधी बुलाकर विरोधी पक्ष के घर पर हमला करवा दिया और जमकर गोली बारी करायी. जिसमें तीन लोग बुरी तरह घायल हो गया है. सभी घायलों का ईलाज सदर अस्पताल मधेपुरा में चल रहा है.
वैसे घटना के बाद से हरकत में आई पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जसमें दो महिला भी शामिल है. घायल के परिजन राजा कुमार ने बताया, कि पराजित वार्ड सदस्या सोनी देवी के पति रंजीत शाह एवं अन्य परिजन राजेन्द्र शाह, विक्रम कुमार, नीलम कुमारी और सोनी देवी के साथ अवैध हथियार से लैस 30 की संख्या में बाहर से आये अज्ञात अपराधियों ने घर पर हमला कर दिया और जमकर गोली बारी की. जिसमें तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल मधेपुरा में चल रहा है. चिकित्सकों ने बताया कि एक घायल की स्थिति गम्भीर बनी हुई है, जबकि दो घायल खतरे से बाहर है.
वहीं घटना के संबंध में एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि सदर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गहन छानबीन में जुट गई है. चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, शेष बचे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी. घटना चुनावी रंजिश के कारण ही घटी है, लेकिन दोनों पक्षों के बीच बहुत पहले से ही जमीन विवाद चल रहा है.