जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत मानगो बाजार स्थित आलू गोदाम में शुक्रवार को तीन पिस्टल धारी अपराधियों ने आलू कारोबारी गुलफान से पिस्टल के दम पर डेढ़ लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है.
उधर लूट की घटना के बाद बाजार में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही मानगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और राज्य में बढ़ते अपराध और बेलगाम अपराधियों पर नकेल कसने की मांग उठाई. विदित रहे कि कुछ दिनों पूर्व मानगो बाजार में ही एक कपड़ा दुकानदार से 8- 10 की संख्या में अपराधियों ने मारपीट कर दुकान से पैसों की लूट कर ली थी, और आज आलू कारोबारी के साथ पिस्तौल का भय दिखाकर मारपीट की गई और डेढ़ लाख रुपए लूट ली गई. इससे साफ जाहिर होता है, कि जमशेदपुर शहर में बेलगाम अपराधियों का तांडव इस कदर हावी है, कि वे रात तो रात, दिन के उजाले में भी अपराध करने से नहीं घबरा रहे.
इस घटना के बाद क्षेत्र के व्यवसायियों में आक्रोश है.
वहीं भाजपा व्यवसायियों के साथ खुद को खड़ी बता रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. बताया जा रहा है, कि अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भागने में सफल रहे हैं. वैसे मानगो पुल जाम रहने और जगह- जगह बैरिकेडिंग का फायदा उठाकर अपराधी ऐसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. शहर में अपराध रोकने को लेकर चेकनाके और बैरिकेडिंग तो बने हैं मगर वहां पुलिस केवल वाहनों की जांच के नाम पर आम यात्रियों के भयादोहन में व्यस्त रहती है. जबकि अपराधी खुलेआम अपराध कर सारे सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताकर फरार हो रहे हैं. जिस जगह घटना हुई है वहां से एक किलोमीटर की दूरी पर दो- दो थाना, और आधा दर्जन चेकनाके बने हैं. जहां दर्जन भर पुलिसकर्मी सड़क पर सुरक्षा के नाम पर 24 घंटे तैनात रहते हैं.