घोर बिजली की किल्लत झेल रहे सरायकेला और चाईबासा के उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. जहां सरायकेला वन प्रमंडल अंतर्गत झारखंड ऊर्जा संरक्षण निगम लिमिटेड द्वारा गम्हरिया के रामचंद्रपुर से चाईबासा तक 220 केवीए ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण के लिए 0.62 हेक्टेयर वन भूमि संबंधित विभाग को हस्तांतरण कर दिया गया है. बताया गया कि रामचंद्रपुर से चाईबासा तक 220 केवीए ट्रांसमिशन लाइन निर्माण परियोजना के लिए कुल 4.672 हेक्टेयर भूमि में से 4.052 हेक्टेयर अधिसूचित वनभूमि विमुक्त करते हुए शेष 0.62 हेक्टेयर जंगल- झाड़ भूमि का हस्तांतरण किया जाना है. जिसको लेकर केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्त्तन मंत्रालय से स्वीकृति मिल चुकी है. इस संबंध में सरकार के संयुक्त सचिव ने डीसी को पत्र लिख वन भूमि के हस्तांतरण को लेकर आवश्यक कारवाई करने की बात कही है. उक्त परियोजना को लेकर प्रधान मुख्य वन संरक्षक सह बंजर भूमि विकास बोर्ड के कार्यकारी निदेशक द्वारा 4.052 हेक्टेयर वन भूमि विमुक्त किया जा चुका है, जबकि 0.62 हेक्टेयर जंगल झाड़ भूमि सरकार के भूमि राजस्व निबंधन विभाग के अधीन है. जिसे राजस्व, निबंधन व भूमि सुधार विभाग द्वारा संबंधित विभाग को हस्तांतरित किया जाएगा.


