चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत जगन्नाथपुर – नोवामुंडी मुख्य मार्ग के बड़ाननंदा जेटेया मोड़ पर नकाबपोश अपराधियों ने ट्रेलर लूट की घटना को अंजाम दिया है.
जहां विरोध करने पर अपराधियों ने चालक और खलासी को गोली मार दी. ट्रेलर के खलासी की घटनास्थल पर ही मौत हाे गयी जबकि चालक की हालत गंभीर है. उसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. चालक के कंधे में गोली लगी है. अपराधियों ने खलासी को कनपट्टी में गोली मारी है. सूचना के बाद पुलिस पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. घटना की पुष्टि जगन्नाथपुर थाना प्रभारी यशराज सिंह ने करते हुए कहा कि लौह अयस्क लदा वाहन घटनास्थल से गायब है जिसकी तलाश के साथ-साथ घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. गंभीर रूप से घायल चालक के बेहोश होने की वजह से पुलिस को टेलर का नम्बर तथा खलासी व चालक का नाम अभी पता नहीं चल पाया है. जिसे पता लगाने की कोशिश पुलिस कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बीती रात लगभग ग्यारह बजे के आसपास घटी है. हालांकि तेज वर्षा होने की वजह से घटना की जानकारी गुरुवार अहले सुबह लगभग पांच बजे जगन्नाथपुर थाना पुलिस को तब चली जब पास के गांव के लोग शौच गये और पाया कि सड़क किनारे खेत में दो लोग अचेत पडे़ हुए हैं. जिसमें खलासी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. तथा दूसरा चालक गंभीर रूप से घायल था. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई जिसके बाद पुलिस घायल चालक को तत्काल इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया एवं मृतक का भी शव उठा मामले की जांच प्रारंभ की है. चालक के होश में आने के बाद घटना का पूरी तरह खुलासा हो पाएगा. लौहांचल में अब तक की शायद यह पहली घटना होगी जब लौह अयस्क लदा ट्रक को लूटने हेतु अपराधियों ने किसी की हत्या की है.