सरायेकला: शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर झारखंड सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत कचरा अलग करो अमृत दिवस कार्यक्रम 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक मनाया जाएगा.
इस अभियान का शुभारंभ नगर पंचायत सरायकेला द्वारा किया गया. नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक, नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी ने सफाई मित्रों एवं सफाई रथ को संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. नगर अध्यक्ष ने सभी सफाई मित्र और सफाई कर्मियो को शुभकामनाएं देते हुए कहा अभियान को सफल बनाने में हम सब आपके साथ है और सबके सहयोग व जन भागीदारी से अभियान सफल होगा. उक्त कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने सरायकेला के गुट्टूसाईं, गुड़ियाडीह बस्तियों में सफाई और सफाईमित्रों का हमारे समाज में महत्व विषय पर प्रकाश डाला. उन्होंने लोगों को सफाई के प्रति जागरूक रहते हुए सफाई कर्मियों का सहयोग और सम्मान करने की अपील की. उक्त अवसर पर नगर वासियों से अपने घर और आसपास सफाई रखने की अपील की गई एवं सफाई के प्रति जागरूक किया गया. उन्होंने कहा कि स्वच्छ मोहल्ले और घरों में ईश्वर का वास होता है जिससे सुख, समृद्धि, शांति और खुशहाली आती है. मौके पर नगर प्रबंधक सुमित जारीका, महेश सुमन व सफाई पर्यवेक्षक बबन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.