जमशेदपुर वर्कर्स कालेज के यूजी छठे सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा साकची स्थित ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फ़ॉर वीमेन की प्राचार्य के कक्ष का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया गया.
जहां परीक्षा के समय शिक्षिका द्वारा किये गए बदतमीजी का विरोध जताया गया. बताता जाता है, कि वर्कर्स कालेज के यूजी छठे सेमेस्टर के अर्थशास्त्र की परीक्षा का केंद्र ग्रेजुएट कालेज में निर्धारित था. छात्राएं परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पहुंची.
जहां छात्राओं को अर्थशास्त्र के बजाए भूगोल का प्रश्नपत्र दे दिया गया. जब छात्राओं ने इस गलती से वहां मौजूद ग्रेजुएट कालेज के शिक्षिकाओं को अवगत कराया तो कालेज की शिक्षिकाओं ने उनसे बदतमीजी की. साथ ही दोबारा भूगोल का प्रश्नपत्र आधे घंटे विलंब से दिया, जबकि इस गलती के बावजूद तय समय से आधे घंटे पहले ही प्रश्न और उत्तरपत्रों को वापस ले लिया गया. इस पूरे प्रकरण का विरोध छात्रों ने छात्र आजसू के नेतृत्व में किया और कॉलेज प्रबंधन से दोषी शिक्षिका पर करवाई की मांग उठाई.