लोजपा की प्रदेश प्रवक्ता ने साजिश के तहत चिराग पासवान को फंसाने की बात कही.
गया: लोक जनशक्ति पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता कुमारी शोभा सिन्हा ने सांसद प्रिंस राज एवं चिराग पासवान पर दिल्ली के कनाट प्लेस थाने मामले में हुए एफआईआर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चाचा पशुपति कुमार पारस भतीजे के इस मामले को आखिर क्यों नहीं सलटाते ?
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि हाजीपुर से सांसद पशुपति कुमार पारस जदयू कोटे से मंत्री बन गए हैं. वही आरोप लगाने वाली महिला भी फिलवक्त जदयू नेत्री है, तो आखिर ऐसे में पशुपति पारस अपने भतीजे प्रिंस राज के मामले को क्यों नहीं सलटा देते हैं. उल्टे हमारे नेता चिराग पासवान पर भी राजनीतिक साजिश के तहत एफआईआर में उनका नाम डाल दिया गया. यह कहीं से भी सही नहीं है. उन्होंने कहा कि जब यह मामला आया था, तब चिराग पासवान ने पीड़ित महिला और प्रिंस राज को सही सलाह देते हुए मामले को थाना में ले जाकर सुलझा लेने की बात कही थी, लेकिन उल्टे चिराग पासवान पर ही धमकी देने का आरोप लगाकर उन पर एफआईआर दर्ज कर दिया गया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान द्वारा पशुपति कुमार पारस को भी इस मामले में हस्तक्षेप कर सुलझाने का आग्रह किया गया था, लेकिन वे इसे दरकिनार करते हुए खगड़िया जिला स्थित अपने एक निजी होटल के उद्घाटन समारोह में चले गए. चिराग पासवान ने पशुपति कुमार पारस और प्रिंस राज को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है. चिराग पासवान की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर उन पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया. लोक जनशक्ति पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है. साथ ही पुलिस-प्रशासन से यह मांग करते हैं कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर अविलंब कार्रवाई की जाए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए.
देखें video
गौरतलब है कि कुमारी शोभा सिन्हा विगत विधानसभा चुनाव में लोजपा पार्टी से गया जिले के इमामगंज विधानसभा से चुनाव लड़ी थी. हालांकि वे चुनाव हार गई थी. इसके पूर्व वे गया जिला परिषद की अध्यक्ष भी रही हैं.
कुमारी शोभा सिन्हा (प्रदेश प्रवक्ता- लोजपा)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट