जम्मू: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दो दिवसीय जम्मू दौरे का आज दूसरा दिन है. जहां आज सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक जेके रिसॉर्ट में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे और फिर दोपहर 3.30 बजे दिल्ली के लिए निकलेंगे. एक दिन पहले गुरुवार को राहुल ने कटरा में माता वैष्णों देवी के दर्शन किए.
राहुल गांधी ने पिछले महीने कश्मीर का दो दिवसीय दौरा किया था. गांधी ने 9-10 अगस्त को कश्मीर का दौरा किया था और माता खीर भवानी मंदिर और हजरतबल दरगाह गए थे. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की थी. श्रीनगर में पार्टी कार्यालय के नए भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान गांधी ने कहा था कि वे निकट भविष्य में जम्मू और लद्दाख का दौरा करेंगे.
लखनऊ दौरे पर प्रियंका, चुनावी तैयारियों का लेंगी जायजा
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लखनऊ दौरे का आज दूसरा दिन है. आज पूरे दिन प्रदेश कार्यालय में बैठकों का दौर जारी रहेगा. प्रियंका प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सुबह 10 बजे मौजूद रहेंगी. प्रियंका गांधी तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार को लखनऊ पहुंची. आज सुबह 10 बजे प्रियंका गांधी प्रदेश इलेक्शन कमेटी की पहली बैठक करेंगी, इसी बैठक में चुनाव प्रक्रिया और गाइडलाइन्स जिनके आधार पर होगा उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. उनको भी तय कर लिया जाएगा. बैठक में जो बिंदु तय होंगे उनके अनुसार नाम तय होंगे, जो पूर्व में चुनाव लड़कर जीते हुए हैं उनके नाम भी लिस्ट में शामिल हैं, जो लंबे समय से विधायक रहे लेकिन 2017 नहीं जीते उनको कंसीडर करना है.