सरायकेला- खरसावां जिले बालू का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है. तमाम सख्तियों के बाद भी बालू खनन और उठाव जारी हैं. बालू कारोबारी हर दिन लोकेशन बदल- बदलकर धंधा संचालित कर रहे हैं.
मंगलवार को आदित्यपुर नगर निगम के हरिओम नगर के रास्ते होकर गुजर रहा बालू लदा हाइवा खराब हो गया और सड़क पर बने गड्ढे में फंस गया. पहले ही बदतर हो चुके सड़क पर हाइवा फंसने की सूचना पर स्थानीय वार्ड पार्षद नीतू शर्मा मौके पर पहुंची. पार्षद द्वारा बालू से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने की मांग की गई, मगर हाइवा के चालक द्वारा उन्हें कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया.
वहीं मामले की जानकारी गम्हरिया सीओ को दी गई. उन्होंने आदित्यपुर थाना को जानकारी देने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया. उधर थाना ने बालू के मामले में किसी तरह का हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया. कुल मिलाकर हाइवा सड़क के बीचोंबीच फंसा रहा. जेसीबी की मदद से हाइवा को निकालने के लिए सड़क खुदाई की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक प्रशासनिक पहल नहीं की गई है. हाइवा चालक ने बताया कि रांची से वैद्य चालान पर बालू लाया गया है जिसे गम्हरिया में अनलोड करना है. सवाल यह उठता है, कि आखिर रांची का रास्ता हरिओम नगर के रास्ते गम्हरिया कैसे जा सकता है ये जांच का विषय है.