गया: शिक्षक दिवस पर शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां शिक्षकों और बच्चों ने सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
इसी क्रम में मानपुर शहर के जनकपुर मोहल्ला स्थित पीसीएस स्कूल के प्रांगण में शिक्षक दिवस के मौके पर बच्चों द्वारा आकर्षक गीत-संगीत व नृत्य की प्रस्तुति की गई. बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीत- संगीत की प्रस्तुति की
स दौरान डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया. इस मौके पर स्कूल के निदेशक एल.के. आरोही ने कहा कि शिक्षक दिवस देश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में मनाया जाता है. यहां स्कूल के प्रांगण में भी बच्चों और शिक्षकों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प संकल्प लिया है. शिक्षक समाज मे एक कुशल व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं. वे बच्चों को एक जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं. यही वजह है, कि शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों ने भी समाज में अहम भूमिका निभाने का संकल्प लिया है. इसके अलावा कोरोना महामारी को देखते हुए कार्यक्रम में सिर्फ बच्चों को ही आमंत्रित किया गया है. इस बार अभिभावकों को कोरोना के कारण नहीं बुलाया गया है, ताकि भीड़भाड़ ना हो. कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन कराते हुए कार्यक्रम को हम लोगों ने संपन्न कराया है.
Exploring world