गया: भारत सरकार के केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह कार्यकर्ता संपर्क सह आभार यात्रा के तहत गया शहर पहुंचे. जहां उन्होंने सर्वप्रथम विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में विशेष रुप से पूजा-अर्चना की. इस दौरान जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा, कि जेडीयू पार्टी के एकमात्र नेता नीतीश कुमार है, बाकी सब लोग सहयोगी और कार्यकर्ता के रूप में है. उन्होंने कहा कि विगत डेढ़ वर्षो से हम कार्यकर्ताओं से नहीं मिल पाए. इस दौरान हम केंद्रीय मंत्री बने. यही वजह है, कि आज हम यात्रा कर कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं और उनसे बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गया ज्ञान और मोक्ष की भूमि है. लोग शांति के लिए यहां आते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में सभी लोग जानते हैं. वे बिहार के विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. कोरोना काल में जो क्षति हुई वह किसी से छुपी हुई नहीं है. बावजूद इसके व्यपाक तौर पर वैक्सीनेशन हो रहा है. ताकि लोगों को सुरक्षा कवच मिल सके. केंद्र में भी एनडीए की सरकार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनहित में व्यापक कार्य किए जा रहे हैं.
ऐरु स्टील प्रोसेसिंग प्लांट की केंद्रीय मंत्री को नहीं है जानकारी
केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह के प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों द्वारा वर्ष 2010 में तत्कालीन केंद्रीय इस्पात मंत्री रहे स्व. रामविलास पासवान द्वारा गया जिले के वजीरगंज प्रखंड के ऐरु गांव के समीप स्टील प्रोसेसिंग प्लांट के शिलान्यास मामले पर प्रश्न करने के सवाल पर उन्होंने कहा, कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है. आप लोग बता रहे हैं, आप के माध्यम से हमें पता चला है. उन्होंने कहा, कि स्टील प्रोसेसिंग प्लांट के निर्माण में दो तरह की परिस्थितियां होती है. ऐरू स्टील प्रोसेसिंग प्लांट की जहां तक बात है, तो वह किस परिस्थिति में शिलान्यास किया गया, इसकी जानकारी लेने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा. वहीं उन्होंने कोरोना काल में लोगों को हुई क्षति और सरकार द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि लोगों की जिंदगी को ज्यादा से ज्यादा बचाना हमारा लक्ष्य था और लगभग हमलोग उसमें कामयाब भी हुए हैं. अभी भी कोरोना खत्म नहीं हुआ है, लोगों को इससे बचाव करने की जरूरत है.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, पूर्व विधायक सह प्रदेश महासचिव अभय कुशवाहा, एमएलसी मनोरमा देवी, धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य चंदन कुमार सिंह, श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अमरेंद्र कुमार दिवाकर सहित कई लोग उपस्थित थे.
देखें video
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट के