पुंछ: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने के इरादे से जिला पुंछ नियंत्रण रेखा से भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों के प्रयास को सुरक्षाबलों ने नाकाम बना दिया है. यही नहीं इस दौरान सुरक्षाबलों ने भारतीय सीमा में प्रवेश कर आए एक आतंकवादी को मार भी गिराया है. सुरक्षाबलों की गोलीबारी के बाद बाकी आतंकवादी वापस पाकिस्तान की ओर भाग निकले. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुंछ नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ का यह प्रयास आज तड़के ही किया गया. सीमा की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबलों ने कुछ संदिग्धों को भारतीय सीमा में प्रवेश करते हुए देखा. भारतीय जवानों ने गोलीबारी से पहले उन्हें वापस लौटने की चेतावनी दी. इसके बाद जब घुसपैठियों ने भी जवानों पर गोलीबारी करते हुए भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश की तो भारतीय जवानों द्वारा की गई गोलीबारी में एक आतंकी वहीं ढेर हो गया.
साथी आतंकी के मारे जाने के बाद बाकी आतंकी वापस पाकिस्तान की ओर भाग गए. सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखा है. वहीं सुरक्षाबलों ने इस बीच मारे गए आतंकी के शव के साथ उसकी एके-47 राइफल व अन्य गोलाबारूद भी बरामद किया है. सैन्य सूत्रों का कहना है कि सुरक्षा एजेंसियों ने दो महीने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था कि पाकिस्तान के उस पार गुलाम कश्मीर में 250 से अधिक आतंकवादी भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की फिराक में हैं. इस चेतावनी केे बाद से ही सुरक्षाकर्मी सीमा पर पूरी मुस्तैदी बनाए हुए हैं। गत माह भी जिला पुंछ व राजौरी में कुछ आतंकवादियों ने घुसपैठ की थी. इस बात का पता चलता ही सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा पर निरंतर तलाशी अभियान जारी रखा और इस दौरान चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया.
आज पुंछ नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के दौरान आतंकी का मारा जाना यह स्पष्ट करता है कि भारतीय जवान निरंतर सीमा पर दुश्मन की हर मूवमेंट पर नजर रखे हुए हैं. आतंकी के मारे जाने के बाद से ही सेना व पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया हुआ है. सैन्य अधिकारियों ने कहा कि यदि कोई आतंकी सेना की गोली से बचकर इलाके में छिपा हुआ है तो बहुत जल्द उसे भी मार गिराया जाएगा. आपको जानकारी हो कि गत फरवरी में भारत व पाकिस्तान में सीजफायर को लेकर एक बार फिर समझौता हुआ. इस समझौते केे बाद पाकिस्तान की ओर से अकारण गोलीबारी तो बंद हो गई परंतु आतंकी गतिविधियों में कोई कमी नहीं आई है. अभी भी सैकड़ों आतंकी पाकिस्तानी सेना की मदद से भारतीय सीमा में प्रवेश पाने का मौका ढूंढ रहे हैं.
Exploring world