“बिहार सरकार ने बोधगया जैसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र का सत्यानाश कर दिया है. बोधगया में बौद्ध और हिंदू धार्मिक पर्यटन की अपार संभावना है परंतु असक्षम सरकार की अकर्मण्यता ने हमारे धरोहरों की उपेक्षा कर रखी है” यह बात प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने बोधगया के उरुवेला में बुद्ब की 80 फुट की प्रतिमा स्थल की अव्यवस्था और जलजमाव को देखकर कही.
प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करने के लिए आईं थी.
मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि महाबोधि मंदिर विश्व धरोहर है इसके आसपास विकास की अपार संभावना है परंतु सरकार इसको लेकर निष्क्रिय दिखाई देती है. बोधगया कन्वेंशन सेंटर के नाम पर सैकड़ों करोड़ों रुपये लगाए जा रहे हैं परंतु परिसर के निकट अवस्थित आदि शंकराचार्य का गुंसाई गिरी संप्रदाय का मठ जर्जर अवस्था में है. बिहार सरकार को चाहिए कि प्राचीन धरोहरों को संजोते हुए साथ ही नए सेंटर को विकसित करने की समावेशी नीति अपनानी चाहिए.
पुष्पम प्रिया चौधरी ने बोधगया यात्रा को अद्भुत बताते हुए कहा कि वर्षों बाद महाबोधि महाविहार, बोधगया में भंते धर्मेंद्र जी के मार्गदर्शन में विस्तृत परिक्रमा का सौभाग्य मिला इस दैवीय, ऐतिहासिक भूमि पर चल कर ‘बिहारी’ होने का गर्व हज़ारों गुणा बढ़ जाता है. उन्होंने कहा कि महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में पहुंच कर यह आशीर्वाद मांगा कि भगवान बुद्ध के बिहार में दुखों का नाश हो, हमारा शौर्य फिर से पूरे विश्व में फैले.
प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी के महाबोधि मंदिर, बोधगया पहुंचने पर भंते धर्मेंद्र ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया.
इसके बाद प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी बोधगया मठ पहुंची. मठ के पुस्तकालय की बदहाल स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि सरकारों ने मिलकर गौरवशाली पुस्तकालय को नष्ट कर दिया. पुष्पम प्रिया चौधरी ने पुस्तकालय की देख-रेख कर रहे अंकित शिवम से दुर्लभ पुस्तकों और पांडुलिपियों के संरक्षण और डिजिटलीकरण कराने का वायदा किया. अंकित शिवम ने पुस्तकालय में उपलब्ध हस्तलिखित दुर्लभ पांडुलिपियों के बारे में बताया.
“बोधगया मठ” गया, हिन्दू सन्यासियों के गिरि पंथ का एक प्राचीन मठ है. गिरि पंथ आदि शंकराचार्य के दशनामी संप्रदाय में से एक संप्रदाय है जिसे 1590 में गोसाईं घमंडी गिरी ने गया में स्थापित किया था.
बोधगया के इस दौरे में प्लुरल्स पार्टी के अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी के साथ राष्ट्रीय महासचिव अनुपम सुमन, प्रेस सचिव मुकेश कुमार, बिहार प्रदेश अध्यक्ष अलका सिंह, बाराचट्टी से पूर्व उम्मीदवार अर्जुन भुइँया, वजीरगंज से पार्टी की पूर्व उम्मीदवार वंदना सिंह, बोधगया से पार्टी की पूर्व उम्मीदवार रही प्रमिला देवी, जिला सचिव निर्भय, बोधगया प्रखंड अध्यक्ष सुंदर,ललिता देवी, चंद्रकांत, सचिन भास्कर, अवनीत, उज्ज्वल, साजन, आनंद, मंजीत, अजय, अमर, सौरभ सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
Exploring world