बिहार के सीतामढ़ी से बड़ी खबर मिल रही है. जहां डॉक्टर शंकर महतो के क्लिनिक में बीते दिनों हुए गोलीबारी में एक नर्स की मौत और हमले में जख्मी एक अन्य महिला मामले का खुलासा हुआ है.
अपजिले के पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए डॉक्टर शिवशंकर महतो की पहली पत्नी और उनके दो भतीजों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजे जाने की बात कही. वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि डॉक्टर शिवशंकर महतो ने पहली पत्नी के रहते शबनम नामक महिला को नाजायज तरीके से रखा था.
जो उनकी पहली पत्नी को नागवार गुजर रहा था. उन्होंने बताया कि पहली पत्नी ने अपनी सौतन की हत्या का सौदा 6 लाख में तय किया था. हत्यारे अपने मंसूबे में कामयाब भी हो गए, मगर चेहरे पर मास्क होने के कारण हत्यारों ने गोली क्लिनिक में ड्यूटी पर तैनात नर्स को मार दी थी, जिसमें नर्स की मौके पर ही मौत हो गई थी और एक अन्य महिला घायल हो गई थी. हालांकि शूटरों की गिरफ्तारी और हथियार की बरामदगी अभी नहीं हुई है. उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही शूटर की गिरफ्तारी और हथियार भी बरामद कर लिए जाएंगे. एसपी ने बताया कि डॉक्टर की साजिशकर्ता पत्नी ने हत्यारों को बतौर पेशगी एक लाख रुपए दिए थे.
Exploring world