सरायकेला जिले के राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में मंगलवार को डॉक्टर जगन्नाथ हेम्ब्रम ने पदभार ग्रहण कर लिया. उनका निवर्तमान प्रभारी डॉक्टर दीपशिखा मिंज ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. वहीं डॉक्टर जगन्नाथ हेम्ब्रम के आगमन की सूचना पर पहले से ही अस्पताल की नर्सें आदिवासी परिधान में सजधज कर तैयार थीं. नर्सों ने नए प्रभारी का आदिवासी परम्पराओं के तहत पांव पखारकर स्वागत किया.
पदाधिकारी डॉक्टर जगन्नाथ हेम्ब्रम पांव धोकर स्वागत करती नर्सें
डॉक्टर दीपशिखा मिंज से प्रभार लेने के बाद डॉक्टर हेम्ब्रम ने कहा कि राजनगर मेरी जन्म भूमि है. यहां की सारी परिस्थितियों से पूरी तरह वाकिफ हूं. लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना मेरी पहली जिम्मेदारी है. कोरोना महामारी से बचाव के लिए शत प्रतिशत लोगों को वैक्सिनेट करना है. विश्वास दिलाता हूं, जितना आप हमें सहयोग करेंगे. उतने अच्छे से हम आपको स्वास्थ्य सेवा दे सकेंगे. आज की तारीख में सरकारी अस्पताल प्राइवेट अस्पताल की तुलना में बेहतर सेवाएं दे रहे हैं. अस्पताल में हर तरह की सुविधा उपलब्ध है. कोरोना काल में सरकारी अस्पताल एवं सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों ने दिन रात मरीजों की सेवा कर यह सिद्ध कर दिखाया है. डॉक्टर हेम्ब्रम ने यह भी कहा, कि पुराने जो डॉक्टर यहां अच्छे काम करके गए हैं, उनके अच्छे कार्यों को आगे बढाने का कार्य करेंगे.
.प्रभार ग्रहण करने के बाद डॉ. जगन्नाथ हेम्ब्रम व डॉ. दीपशिखा मिंज
Exploring world