दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. मरने वालों में दो महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं. हत्या के पीछे अनैतिक संबंधों का शक वजह है. दरअसल, एक मकान मालिक को शक था कि उसकी पुत्रवधु और किराएदार के बीच अनैतिक संबंध है, जिसके बाद मकान मालिक ने वारदात को अंजाम दिया. मामला गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क थाने का है. सुबह-सुबह इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक शख्स ने थाने में पहुंचकर पांच लोगों की हत्या की बात का खुलासा किया. उसने अपनी पुत्रवधु, किरायेदार, किरायेदार की बीवी और उसके दो बच्चों की हत्या कर दी थी. इसके बाद थाने में हड़कंप मच गया. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और सरेंडर किया. हत्यारोपी को अपनी पुत्रवधु और किरायेदार के बीच अनैतिक संबंधों का शक था, जिसके चलते उसने वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Exploring world