बिहार के गया में लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने को लेकर एनजीओ ने अनोखी पहल शुरू की है. एनजीओ 100 प्रतिशत वैक्सीनेट हो चुके गांव में मुफ्त राशन और अन्य सामग्री बांट रहा है. वहीं बिहार में बुधवार को 5 लाख 89 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. इस बारे में एनजीओ के एक समाजसेवी का कहना है, कि हम एक लाख लोगों को जागरूक कर चुके हैं. समाजसेवी ने कहा, ‘अब तक हमने 12,000 लोगों को राशन सामग्री दी है. हम एक लाख लोगों को जागरूक कर चुके हैं.
बिहार में बुधवार को 5 लाख 89 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. कोविन पोर्टल पर रात 8.30 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार इतने लोगों को टीका लगा है. राज्य में टीकाकरण के लिए बुधवार को 3433 सेंटर बनाए गए थे. टीकाकरण में बिहार पूरे देश में तीसरे स्थान पर रहा. पहले स्थान पर उत्तर प्रदेश है. जहां 7.37 लाख को टीका लगा, जबकि दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश रहा, जहां 5.91 लाख लोगों को टीका लगा है. वहीं बिहार में सबसे अधिक 40 हजार 567 लोगों को समस्तीपुर में टीका लगाया गया है. दूसरे स्थान पर पूर्वी चंपारण है. जहां 34 हजार 812 लोगों को टीका लगा है. पटना चौथे स्थान पर रहा. यहां 33 हजार से अधिक लोगों को टीका लगा है. बिहार के 10 जिलों में 20 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया गया है. 14 अन्य जिलों में 10 हजार से अधिक लोगों को टीका लगा है. सबसे कम शिवहर में 3524 लोगों को टीका लगा है. राज्य में अब कुल 3 करोड़ 14 लाख 78 हजार 411 लोगों का टीका लग चुका है. इनमें 2 करोड़ 64 लाख 46 हजार 204 लोगों को पहला डोज और 51 लाख 32 हजार 207 लोगों को दूसरी डोज लगी है.
Exploring world