सरायकेला: सरायकेला बार चुनाव 10 अगस्त को होना है. इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं. गुरुवार को इलेक्शन कमिटी द्वारा बार भवन का निरीक्षण किया गया. कमेटी ने बैलेट पेपर द्वारा वोटिंग से संबंधित सारे उपकरणों का भी निरीक्षण किया. इसके अलावा चुनाव में सम्मिलित सभी 30 उम्मीदवारों को वोटर लिस्ट उपलब्ध कराया गया. यह सूची झारखंड बार काउंसिल रांची द्वारा वेरीफाइ की जा चुकी है, साथ ही इसकी जानकारी बार एसोसिएशन से जुड़े संबंधित सभी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है. 10 अगस्त को होने वाले चुनाव के मद्देनजर कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए बार भवन की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन सहित विद्युत विभाग को चुनाव के समय लगातार विद्युत आपूर्ति बहाल रखने को लेकर संबंधित विभागों से पत्राचार किया गया. दूसरी ओर, वोटर लिस्ट प्राप्त होने के बाद सभी उम्मीदवार (अधिवक्ता) अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार में लग गए हैं.
किस पद पर कौन-कौन हैं उम्मीदवार
अध्यक्ष : 1 पद
अल्ताफ हुसैन, कामाख्या प्रसाद दूबे, प्रभात कुमार, सुबोध चंद्र हाजरा
उपाध्यक्ष : 1 पद
केदार नाथ अग्रवाल, लखींद्र नायक, ओम प्रकाश, शिव शंकर साहू, सुनील कुमार सिंहदेव
महासचिव : 1 पद
अरुण कुमार सिंह, अशोक कुमार रथ, देवाशीष ज्योतिषी
कोषाध्यक्ष : 1 पद
जवाहल लाल महतो, नाइकी हेंब्रम, राज कुमार साहू, सुशील कुमार पोद्दार
सह कोषाध्यक्ष : 1 पद
अभिषेक कुमार, दुर्गा चरण जोंको
संयुक्त सचिव प्रशासनिक : 1 पद
अंबिका चरण पाणी, भीम सिंह कुदादा, मणिरतन क्षेत्रीय, तपन कुमार मलाकार
कमेटी मेंबर : 5 पद
भीम महतो, जयचंद कुभकार, कुणाल रथ, लोकनाथ केशरी, प्रकाश ज्योतिषी, पुष्पा दास, रजत कुमार पटनायक, सरोज महाराणा.
Exploring world