सीबीएसई 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में डीएवी एनआईटी के विद्यार्थियों ने परचम लहराया है. स्कूल से 263 विद्यार्थियों ने पास किया है. फेल कोई नहीं हुआ है.
90 फीसदी से ज्यादा 40 विद्यार्थियों को औऱ डिस्टिंक्शन मार्क्स 134 विद्यार्थियों को मिला है. स्कूल की टॉपर छात्रा साजिया सुल्तान बनी हैं जिन्हें 99.2 फीसदी अंक मिले हैं. जबकि रुपाली 99 फीसदी अंक के साथ दूसरे और 98.6 अंक के साथ स्कूल के दो विद्यार्थी तमन्ना महापात्रा और अदिति मिश्रा संयुक्त रूप से तीसरी टॉपर रही हैं. जानकारी देते हुए प्राचार्य ओपी मिश्रा ने सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट पर संतोष जाहिर किया और रिजल्ट का श्रेय विद्यार्थियों के मेहनत और कोरोना काल में भी विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा दे रहे शिक्षकों को दिया है.
वहीं सेंट्रल पब्लिक स्कूल आदित्यपुर के 10वीं बोर्ड का रिजल्ट भी शत प्रतिशत रहा है.
स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. छात्रा मानसी मंडल 96.2 फीसदी अंक अर्जित कर विद्यालय का टॉपर बनी है. जबकि हेमांगी वर्मा, रीतिका और सुजॉय रिद्धि 95.4 फीसदी अंक अर्जित कर संयुक्त रूप से द्वितीय टॉपर बनी. वहीं हर्षिता प्रसाद और अभिषेक कुमार सिंह 94.5 फीसदी अंक अर्जित कर संयुक्त रूप से तृतीय टॉपर बने हैं. विद्यालय के चेयरमैन हरेराम सिंह ने शत प्रतिशत रिजल्ट का श्रेय विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों के मेहनत को दिया है. उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
उधर गायत्री शिक्षा निकेतन आदित्यपुर के छात्रों का भी रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है.
विद्यालय के कुल 269 बच्चों ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में भाग लिया जिसमें सभी बच्चे सफल हुए हैं. राहुल ज्योतिषी और सुप्रीती महतो संयुक्त रूप से 453अंक ( 90.6%) प्राप्त कर विद्यालय का प्रथम टॉपर, अमन कुमार 450 अंक (90%) प्राप्त कर द्वितीय टॉपर तथा हार्दिक अग्रवाल 446 अंक (89.2%) के साथ तृतीय टॉपर बने हैं. विद्यालय के चेयरमैन इंजीनियर योगेंद्र प्रसाद यादव ने इस सफलता के लिए विद्यालय के सचिव इंजीनियर सत्यप्रकाश सुधांशु, प्राचार्य श्रीमती नीलम सिन्हा, प्रबंधक उदय कांत कुमार, के साथ विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं सभी सफल छात्र-छात्राओं को दिया है.
Exploring world