जमशेदपुर के भालूबासा में बने स्ट्रीट फूड वेंडरों के लिए बने दुकानों के आबंटन के मामले को लेकर दुकानदार और अक्षेस प्रशासन के बीच तल्खी बढ़ने लगी है. वैसे अक्षेस द्वारा दावा पानेवाले स्ट्रीट वेंडरों को जिला मुख्यालय तलब किया गया. जहां उपायुक्त के साथ वार्ता के बाद दावेदार स्ट्रीट वेंडरों ने जिला प्रशासन के रवैये पर नाराजगी जताई. इसको लेकर शिक्षित बेरोजगार समिति के अध्यक्ष राजेश प्रसाद ने बताया कि अक्षेस द्वारा जिन शर्तों पर पूर्व से बने दुकानों को तोड़कर नए दुकान बनाकर देने का दावा किया गया था आज अपने दावे से मुकर रही है जो दस्तावेज उनके द्वारा मांगे गए थे सभी दुकानदारों द्वारा अक्षेस को उपलब्ध करा दिए गए हैं, फिर भी उनके द्वारा पुराने दुकान का दस्तावेज और ब्यौरा मांगा जा रहा है, जो किसी भी दुकानदारों के पास उपलब्ध नहीं है उन्होंने बताया की पुराने रिकॉर्ड किसी भी दुकानदार के पास उपलब्ध नहीं है.
Exploring world