सरायकेला दौरे पर पहुंचे जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने झारखंड के विधायकों के खरीद-फरोख्त मामले को राजमितिक नादानी बताते हुए दोनों विधायकों के मामले को कांग्रेस का अंदरूनी मामला बताया और कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा पार्टी इसे अपने स्तर पर सुलझाए इससे राज्य की छवि खराब हो रही है. वैसे भी झारखंड के नेता खरीद-फरोख्त के लिए बदनाम हो चुके हैं. उन्होंने बताया, कि खरीद-फरोख्त के ताजा विवाद में आरोप लगाने भी कांग्रेसी नेता हैं और जिन पर आरोप लगा वे भी कांग्रेसी नेता हैं. झारखंड बने 21 साल हो चुके हैं, लेकिन अभी भी यहां के राजनेताओं का अपना वजूद कायम नहीं हो सका जो चिंता का विषय है. हालांकि उन्होंने वर्तमान प्रकरण पर गंभीरता से जांच कराए जाने की बात कही. उन्होंने इशारों ही इशारों में इसके पीछे बड़े खेल होने की बात कही. सरयू राय यहां पार्टी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे.
Exploring world