जमशेदपुर में इस साल भी स्वाधीनता दिवस परेड समारोह पर कोरोनावायरस का साया रहेगा. स्वाधीनता दिवस समारोह को लेकर जिला मुख्यालय सभागार में उपायुक्त ने एसएसपी सहित तमाम प्रशासनिक और सिविल डिफेंस के अलावा एनसीसी एवं पैरा मिलिट्री फोर्सेज के पदाधिकारियों से बैठक की. जानकारी देते हुए उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया, कि इस साल भी पिछले साल की तरह स्वाधीनता दिवस परेड समारोह में कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया, कि इस साल स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी नहीं निकलेगी.
साथही स्वाधीनता दिवस परेड समारोह में वैसे बच्चे शामिल नहीं हो सकेंगे, जिन्होंने कोरोना रोधी वैक्सीन नहीं लिया है. साथ ही बैंड की टीम जिला पुलिस की रहेगी. इसके अलावा शहीदों के परिजनों को सम्मानित परेड स्थल पर नहीं किया जाएगा इसके लिए प्रशासनिक टीम शहीदों के घरों पर पहुंचकर उनके परिजनों को सम्मानित करेगी. इसके अलावा परेड में कितने सदस्य हिस्सा लेंगे सरकार द्वारा इसका गाइडलाइन आने के बाद उसी के तहत स्वाधीनता दिवस परेड समारोह आयोजित किया जाएगा. वही स्वाधीनता दिवस के मौके पर कहीं भी भीड़- भाड़ ना लगे इसको लेकर जिला पुलिस को विशेष एहतियात बरतने की नसीहत दिए जाने की बात उन्होंने कही. सार्वजनिक स्थलों पर विशेष चौकसी बरते जाने एवं दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में फोर्स की तैनाती किए जाने का निर्देश उन्होंने दिया.
Exploring world