झारखंड में नगर निगम और पंचायत चुनावों की सुगबुगाहट के बीच आम आदमी पार्टी ने भी तैयारी शुरू कर दी है. बुधवार को आम आदमी पार्टी झारखंड प्रदेश प्रभारी दुर्गेश पाठक ने झारखंड में नगर निगम एवं नगर पंचायत चुनाव को लेकर 4 सदस्यीय चुनाव प्रदेश कमेटी की घोषणा कर दी है.इसके लिए दीपनारायण सिंह, प्रेम कुमार, देव नाथ सिंह और आबिद अली को बनाया नामित करते हुए झारखंड में नगर निगम एवं नगर पंचायत चुनाव से निमित्त सारी तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी करने का निर्देश दिया है. श्री पाठक ने बताया कि 15 अगस्त तक झारखंड प्रदेश कमेटी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल एवं पीएसी के सदस्यों से विचार-विमर्श कर घोषित कर दी जाएगी. झारखंड प्रदेश पंचायत कमेटी की घोषणा होने से झारखंड के कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया है. एवं प्रदेश के नव चयनित समिति के सदस्यों को बधाई दी है. इस अवसर पर प्रेम कुमार ने कहा, कि केंद्रीय नेतृत्व ने हमें जो जवाबदेही दी है उसमें खरा उतरने का प्रयास करूंगा और आम आदमी पार्टी के नीतियों और सिद्धांतों को पूरे प्रदेश में जन-जन तक पहुंचाने का काम करूंगा. इस मौके पर रईस अफरीदी एवं विनोद सिहं ने प्रेम कुमार सहित कमेटी के सभी सदस्यों को बधाई दी और नई प्रदेश चुनाव कमेटी की घोषणा के लिए केंद्रीय नेतृत्व और विशेष कर प्रदेश प्रभारी दुर्गेश पाठक को धन्यवाद देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी जल्द ही झारखंड में भी बड़ी लड़ाई लड़ेगी और दिल्ली की तरह झारखंड में भी आम आदमी की आवाज बनेगी. इस दौरान शंभु सिह, गणपती करुआ, उपेन्द्र पांडेय, शैलेन्द्र कुमार, मनीष चौधरी, मुनमुन बोस एवं सभी साक्रिय नेता एवं कार्यकताओ ने हर्ष व्यक्त किया है.
Exploring world