जमशेदपुर के दो विधायकों द्वारा टेंडर के एवज में 5 प्रतिशत कमीशन मांगे जाने को लेकर विधायकों और ठेकेदारों के बीच जारी विवाद में अब झामुमो युवा इकाई कूद पड़ी है. जहां मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए झारखंड युवा मोर्चा ने झामुमो विधायकों पर आरोप लगाने वाले ठेकेदारों से माफी मांगने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दिया है, कि अगर आरोप लगाने वाले ठेकेदार झामुमो विधायकों से माफी नहीं मांगते हैं तो उनका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा. झारखंड युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बबन सिंह ने इसके पीछे भाजपा का साजिश करार देते हुए झामुमो विधायकों के प्रतिष्ठा का हनन करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया, कि अगर आरोप लगाने वाले ठेकेदार सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं तो ठेकेदारों का सार्वजनिक विरोध किया जाएगा. उन्होंने भाजपा पर लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया, और कहा सभी ठेकेदार भाजपा के एजेंट हैं. उन्होंने भाजपा के इशारे पर लोकप्रिय विधायकों का चरित्र हनन करने का काम किया है. वही झामुमो जिला इकाई के सामने नहीं आने के सवाल पर बबन सिंह ने बताया, कि जिला अध्यक्ष फिलहाल शहर से बाहर हैं. वैसे उन्होंने पार्टी में किसी तरह का कोई कलह या विवाद से इंकार किया है. गौरतलब है, कि पिछले दिनों जमशेदपुर के ठेकेदारों ने बहरागोड़ा से झामुमो विधायक समीर महंती और पोटका विधायक संजीव सरदार पर टेंडर के एवज में 5% कमीशन की मांग किए जाने का आरोप लगाते हुए टेंडर का विरोध करते हुए बहिष्कार कर दिया था. उधर दोनों विधायकों ने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद और राजनीतिक छवि खराब करने का आरोप ठेकेदारों पर लगाया था. जबकि ठेकेदारों ने दोनों विधायकों को खुली चुनौती देते हुए मीडिया के समक्ष पेश होने की बात कही. और कहा अगर दोनों विधायक सबूत चाहते हैं, तो मीडिया के समक्ष आए सबूत के साथ पूरे मामले का खुलासा करने को तैयार हैं.
Exploring world