राष्ट्रीय भ्रष्टाचार जन कल्याण संगठन जमशेदपुर इकाई की ओर से धालभूम एसडीओ से मुलाकात कर शहर में हो रहे कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान में वैक्सीन की कमी को लेकर एक मांग पत्र सौंपा गया. सौंपे गए मांगपत्र के माध्यम से उन्होंने संगठन द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया. इस दौरान जानकारी देते हुए बताया गया, कि संगठन लगातार क्षेत्र में कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान को लेकर जागरूकता के साथ मोबाइल वैन टीकाकरण के माध्यम से लगभग 15 सौ लोगों को टीका दिलाया जा चुका है, लेकिन टीके की कमी के कारण लोगों की जरूरतों को पूरा नहीं किया जा पा रहा है. उन्होंने बताया, कि संगठन के माध्यम से हर दिन 100 लोग टीका की डिमांड कर रहे हैं. मगर टीका उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने अनुमंडलाधिकारी से टीका उपलब्ध कराए जाने की मांग की है.
Exploring world