पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण इलाकों में चरमराई विद्दुत व्यवस्था को दुरुस्त किये जाने की मांग पर घाटशिला एवं पोटका विधायक ने सोमवार को विद्युत विभाग के जीएम से मुलाकात की साथ ही उन्हें अविलंब ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्दर्श दिया. गौरतलब है, कि इन दिनों जमशेदपुर से सटे ग्रामीण इलाकों में विद्युत व्यवस्था काफी लचर हो गई है. जहां एक तरफ बिजली के खंभे टूट कर गिर रहे हैं. वहीं 24 घंटो में केवल चार से पांच घंटे ही लोगों को बिजली मिल रही है. ऐसे में ग्रामीणों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. इन समस्याओं को देखते हुए घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन एवं पोटका विधायक संजीव सरदार ने विभागीय जीएम के साथ बैठक की और अविलंब विभाग को विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्दर्श दिया. वहीं विधायकों ने कहा, कि क्षेत्र में नए ट्रांसफार्मर लगवाने के निर्दर्श दिया गया है, जो कुछ ही दिनों में लगाया जाएगा. साथ ही 24 घंटों में 20 घंटे बिजली लोगों को मिले इसके लिए भी विभाग को निर्देशित किया गया है.
Exploring world