सरायकेला नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज चौधरी पर पिछले दिनों हुए हमले के मामले पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी के नेतृत्व में भाजपा के कई वरीय नेता गुरुवार को मनोज चौधरी के आवास पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली. इस दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी ने हमले की कड़ी शब्दों में निंदा की.
साथ ही प्रशासन द्वारा अब तक जनप्रतिनिधि पर हुए हमले पर कार्रवाई नहीं करने पर दुख जताया. उन्होंने सरायकेला जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द इस दिशा में जांच कर हमला करने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. वही सरायकेला जिला के भाजपा प्रभारी जेबी तुबिद ने कहा, कि एक जनप्रतिनिधि पर जब हमला हो सकता है, तो आम जनता कितना सुरक्षित है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. यह घटना काफी निंदनीय है. ऐसे में जल्द इस मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. नहीं तो भाजपा इसके खिलाफ आंदोलन की रणनीति अपनाएगी.
Exploring world