जमशेदपुर के गोविंदपुर के गदड़ा स्थित तिलकानगर रोड नम्बर- 2 निवासी राजेश राव के रैयती जमीन पर जबरन घेराबंदी कर पांच सौ लोगों का रास्ता अवरुद्ध किए जाने का मामला अब एसडीओ दरबार पहुंच गया है. बुधवार को सामाजिक सेवा संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर एसडीओ कार्यालय पहुंच संजय सिंह नामक व्यक्ति पर दबंगई का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई. सामाजिक सेवा संघ की ओर से पीड़ित रैयत राजेश राव को सुरक्षा मुहैया कराने और दबंग संजय सिंह से रैयती जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की. वही पीड़ित रैयत राजेश राव ने बताया, कि जब उनके द्वारा विरोध किया गया, तो संजय सिंह द्वारा उनके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई. राजेश राव ने बताया, कि यह मामला 2009 से ही कोर्ट में चल रहा है. और उक्त जमीन पर धारा 144 लागू है. बावजूद इसके संजय सिंह द्वारा जबरन रैयती जमीन से होकर गुजरने वाले रास्ते पर बाउंड्री वॉल कराया जा रहा है. जिससे लगभग पांच सौ लोगों के आवागमन का मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध होने का खतरा सता रहा है.
Exploring world