आज विपततारिणी पूजा है. शहर के जहां मंदिरों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए महिला श्रद्धालु भक्ति भाव से मां विपततारिणी की आराधना कर रही हैं. ऐसी मान्यता है कि जीवन से विपत्ति को दूर करने के उद्देश्य से हर वर्ष रथ पूजा के बाद पहले शनिवार और मंगलवार को मां विपततारिणी पूजा का आयोजन किया जाता है. जहां इस पूजा में महिलाएं शामिल होती हैं, और नाम गोत्र के साथ पूजा पाठ करवा कर अपने और अपने परिवार के सदस्यों के सुख समृद्धि की कामना करती है.
इधर जमशेदपुर के जुगसलाई दुर्गा बाड़ी में जुगसलाई दुर्गाबाड़ी ट्रस्ट की ओर से वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए 50 महिला श्रद्धालुओं के साथ बिपततारिणी पूजा का आयोजन किया गया. जानकारी देते हुए मंदिर के ट्रस्टी विश्वनाथ भभई ने बताया, कि वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए बिपततारिणी पूजा का आयोजन किया गया है शनिवार को पुनः पूजा का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही पूजा पाठ संपन्न कराया जा रहा है. जो श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं, मास्क और सैनिटाइजर का पूरा पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
Exploring world