जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित रजक समाज के नवनिर्मित सामुदायिक भवन के ताले को विगत कुछ दिनों से असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़कर भवन को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है.
इसको लेकर रजक समाज में आक्रोश व्याप्त है. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा सोमवार को जुगसलाई पहुंचे और सामुदायिक भवन का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने समाज के प्रबुद्धजनों संग बैठक कर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानून का सहारा लेते हुए उसे चिन्हित कर कठोर दंड दिलाने पर सहमति बनी. बैठक में मुख्य रूप में जुगसलाई रजक समाज के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद, नंदलाल रजक, संजय कुमार रजक, ओम प्रकाश रजक, गणेश रजक, पिंटू रजक, किशोरी रजक, मुकेश रजक, विजय रजक, दुखु रजक, मनोज रजक सहित समाज के कई सदस्य मौजूद रहे. भाजपा नेता विमल बैठा ने बताया, कि समाज के भवन को क्षतिग्रस्त पहुंचाने वाले शरारती तत्वों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने वैसे लोगों को चिन्हित कर प्रशासन को अवगत कराने की बात कही. साथ ही कठोर कार्रवाई किए जाने की भी बात कही.
Exploring world