आदित्यपुर थाना परिसर स्थित मंदिर प्रांगण में थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद महतो के पहल और वरिष्ठ नागरिक समाजशास्त्री रवीन्द्र नाथ चौबे के प्रयास से वरिष्ठ नागरिकों की पहली बैठक उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई. वरिष्ठ शांति समिति सदस्य सह नगर के करीब 50 वरिष्ठ नागरिकों ने इस बैठक में हिस्सा लिया. सभी वरिष्ठ नागरिकों ने अपने संबोधन में थाना प्रभारी के नेक पहल की सराहना की. क्षेत्र के अतिवारिष्ठ नागरिक एके श्रीवास्तव और एसडी प्रसाद ने संस्कारों के महत्व को बहुत जरूरी बताया. विनोद वार्षनेय ने बताया, कि महीने में एक बार थाना परिसर में छात्र- युवाओं और अभिभावकों की बैठक हो. विजय नारायण पाण्डेय ने सिनियर सिटीजन एक्ट के प्रावधानों को बताया. उमेश कुमार दुबे ने प्रभात पार्क के पास इकठ्ठा होने वाले गलत तत्त्वों से हो रही परेशानी को बताया और समाधान करने को कहा. रामधनी सिंह ने बैंक कालोनी के ग्लैक्सी भवन के पास गलत तत्त्वों को निर्मूल करने की मांग की. गोपाल प्रसाद ने एक वाट्स एप ग्रुप बनाने को कहा. सत्य प्रकाश ने भी इसे मजबूत बनाने का सुझाव दिया. जेपी सिंह, भरत गुप्त, रामचंद्र पासवान, नवल किशोर, शिवशंकर मिश्र, प्रवोध मिश्र, सुरेन्द्र नारायण, आरडी सिंह, गंगा शर्मा, भगवान सिंह, रणबीर कुमार सिंह, मदन राम, मनीष कुमार आदि ने भी अपने सुझाव रखे. रवीन्द्र नाथ चौबे ने अपने संबोधन में बैठक में नागरिकों द्वारा मिले अपार प्रेम के प्रति आभार व्यक्त किया. साथ ही थाना प्रभारी के पवित्र भावना वाले पहल को ऐतिहासिक बताया. कानून के प्रावधानों को बताया और आगे समन्यव बनाकर समस्याओं के निराकरण हेतु कार्य करने का आह्वान किया. धन्यवाद ज्ञापन सब इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने किया.
Exploring world