झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की ओर से राज्य के 112 बीडीओ का ट्रांसफर- पोस्टिंग किया गया है. गुरुवार को जारी अधिसूचना के अनुसार सरायकेला जिले के 6 प्रखंड विकास पदाधिकारियों का तबादला राज्य के अलग- अलग प्रखंडों में किया गया है. सरायकेला के कुचाई में सुजाता कुजूर तो गम्हरिया में मारुति मिंज. खरसावां में गौतम कुमार तो मनीष कुमार को चांडिल का प्रखंड विकास पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं शंकराचार्य समाद को प्रखंड विकास पदाधिकारी नीमडीह की जिम्मेवारी सौंपी गई है. चांडिल की प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन कुमारी को नगड़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी का दायित्व दिया गया है. गम्हरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुर गौरी शंकर शर्मा को धुरकी गढ़वा के प्रखंड विकास पदाधिकारी का दायित्व दिया गया है. वहीं खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ को गढ़वा जिले के केतार प्रखंड विकास पदाधिकारी का दायित्व दिया गया है. नीमडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार को महुआटांड़ लातेहार जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारी का दायित्व दिया गया है. कुचाई प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार को हाट गम्हरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी का दायित्व दिया गया है. कुकुड़ु के प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो को तमाड़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी का दायित्व दिया गया है. देखिए सूची किन्हें कहां का मिला प्रभार
जिले के गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी ठाकुर गौरी शंकर शर्मा के ट्रांसफर की काफी चर्चा हो रही है. काफी अच्छे और मिलनसार व्यक्तित्व होने के कारण प्रखंड क्षेत्र के तमाम ग्रामीण इलाकों में भ्रमण करते लोगों से मिला करते थे. उनमें एक खासियत थी, कि वे गरीब आदिवासी बच्चों के पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया करते थे. पंचायत में मौजूद सभी मुखिया भी उनसे काफी प्रभावित थे. उनके कार्यकाल में ही एक कृषक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से उत्कृष्ट कृषि के लिए सम्मान मिला था. उनके तबादले की खबर सुनने के बाद से ही प्रखंड क्षेत्र के आम लोगों में एक अजब सी उदासी छा गई है.
Exploring world