सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 2 का निरीक्षण बुधवार को संपन्न हो गया. हालांकि निरीक्षण के क्रम में कई गड़बड़ियां सामने आई है. जिसे जांच पदाधिकारी संजय कुमार ने संवेदको को अगस्त तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश जारी किया है.
आपको बता दें, कि नरक में तब्दील हो चुके आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र की दुर्दशा को देखते हुए राज्य के मंत्री सह स्थानीय विधायक चंपई सोरेन ने जिले के उपायुक्त को पूरे निगम क्षेत्र के सभी 35 वार्डों में चल रहे सीवरेज- ड्रेनेज और जलापूर्ति योजना के देखरेख का जिम्मा सौंपा है. इधर जिम्मेदारी मिलते ही जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल पूरे एक्शन में है. जहां वे नगर निगम क्षेत्र में चल रहे योजनाओं का हर स्तर पर खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. साथ ही संवेदकों एवं अधिकारियों से हर कार्यों का लेखा- जोखा ले रहे हैं. उन्होंने सरायकेला एसडीओ को सभी वार्डों का निरीक्षण कर वहां हो रहे गड़बड़ियों को उजागर करने का जिम्मा दिया है. इसी क्रम में 2 दिन पूर्व एसडीओ रामकृष्ण कुमार वार्ड 2 पहुंचे थे. जहां उन्होंने सड़कों पर खोदे गए गड्ढों के रीइंस्टॉलेशन के नाम पर कई अनियमितताएं पाई थी. जिसके बाद उन्होंने संवेदक के कर्मचारियों को कड़ीं फटकार लगाई थी और तय नियमावली के तहत री इंस्टॉलेशन करने का निर्देश दिया था. हालांकि सरकार के साथ हुए एमओयू में इसका जिक्र नहीं है. बहरहाल जिले के उपायुक्त के हाथों में नगर निगम क्षेत्र की कमान जाने के बाद नगर निगम क्षेत्र में काम करा रहे संवेदकों पर गुणवत्तायुक्त काम कराने के साथ तय समयसीमा में काम पूरा करने का दबाव बढ़ गया है. वैसे जिला प्रशासन के इस रुख का जहां आम लोग सराहना कर रहे हैं.
वहीं स्थानीय पार्षद ने भी एसडीओ के कार्यों की जमकर तारीफ करते सुने जा रहे हैं. वार्ड के पार्षद अभिजीत महतो ने बताया, कि ऐसे पदाधिकारियों के कारण क्षेत्र में संवेदक मनमानी नहीं कर सकेंगे और गुणवत्तायुक्त काम होगा.
Exploring world