वैश्विक त्रासदी कोरोना महामारी के दूसरे लहर के कारण बीते 23 अप्रैल से झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नाम पर शुरू हुए लॉक डाउन के कारण बंद कपड़ा, फुटवेयर, ज्वेलरी और मॉल गुरुवार से खुल गए हैं. जहां पहले दिन कारोबारी दुकानों की साफ- सफाई और नुकसान का आंकलन में लगे रहे. इधर जमशेदपुर के व्यवसायियों ने भी गुरुवार को अपने प्रतिष्ठानों के साफ- सफाई किया. साथ ही लॉक डाउन के कारण हुए नुकसान का आंकलन किया.
इस दौरान दुकानदारों कुछ दुकानदारों ने सरकार के प्रयासों की सराहना की कुछ ने इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की बात कही. कुल मिलाकर गुरुवार से शहर के लगभग सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान खोल दिए गए हैं, हालांकि शाम 4:00 बजे के बाद की रोक अभी जारी रहेगी. दुकानदारों ने बताया कि परिस्थितियां सामान्य होने में लंबा वक्त लग सकता है. ऐसे में सरकार को कुछ सहयोग करने की जरूरत है.
Exploring world