सरायकेला जिले के कांड्रा पंचायत अंतर्गत कांड्रा- चौका मुख्य मार्ग से कांड्रा स्टेशन तक सड़क बनाने को लेकर कांग्रेस प्रेस प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू ने जिले के उपायुक्त से मांग की है.


उन्होंने कहा कि मुख्यमार्ग से कांड्रा स्टेशन तक लगभग 650 फीट सड़क बनाने का आग्रह किया है. श्री राजू ने बताया कि ये सड़क बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि कांड्रा जंक्सन सरायकेला ज़िला का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है और यहां कर्मचारी से लेकर पदाधिकारी तक इसी सड़क का इस्तेमाल करते है. इस सड़क का निर्माण प्राथमिकता से किया जाना चाहिए.
ज़िला प्रेस प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू ने बताया, कि कांड्रा स्टेशन चौक से हजारो की संख्या में ग्रामीण एवं यात्री गुजरते है. यह सड़क कांड्रा बजार और स्टेशन को जोड़ता है. इस सड़क को 35 साल पहले बनाया गया था. जो काफी जर्जर हो गया है. बारिश होने के बाद सड़क पर पानी जमा हो जाता है. सड़क का मरम्मत नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. काफी व्यस्त सड़क होने के बावजूद भी इस सड़क को अबतक नहीं बनाया गया. आवेदन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री चम्पाई सोरेन एवं सांसद गीता कोड़ा को भेजे जाने की बात उन्होंने कही.
