सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत दिंदली बस्ती वार्ड 16 की पार्षद राजरानी महतो के पति रीतेन महतो, देवर राकेश महतो एवं अन्य युवक मोनू रजक पर बीते मंगलवार को हुए जानलेवा हमले के सभी आरोपी अबतक पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं. उधर पार्षद राजरानी महतो ने अपने पति की जान को खतरा बताते हुए सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की है. साथ ही अपने एवं अपने पति की सुरक्षा की गुहार लगाई है. गौरतब है, कि बीते मंगलवार को पार्षद राजरानी महतो के देवर पर बस्ती के ही युवकों राजू गोप, गंगा और गुरदा उर्फ ने जानलेवा हमला कर दिया था. जहां बीचबचाव करने पहुंचे पार्षद के पति रीतेन महतो एवं मोनू रजक पर भी युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया जिसमें पार्षद के पति के सर और पैर में चोटें आई थीं, और मोनू रजक के बाएं हाथ की हड्डी टूट गयी थी. वहीं अब तक किसी भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से पार्षद का परिवार भयाक्रांत है. बताया जा रहा है, कि पार्षद के पति पर मामले में समझौता को लेकर कई बड़े नामचीन हस्तियों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है. हालांकि अबतक पार्षद के पति ने समझौते से इनकार किया है. वही आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद महतो ने दावा किया है, कि जल्द ही सारे अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.



Exploring world