गजिया बराज में एक पंप हाउस स्थापित कर आसपास के 4 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचित करने और गजिया राइट केनाल में पाइप लाइन बिछाकर पोटका, घाटशिला, बागबेड़ा तक के किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने की योजना का प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है. जिसमें पंप हाउस निर्माण योजना पर 100 करोड़ रुपए और राइट केनाल पाइप लाइन योजना पर 70 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान प्राक्कलन में दिया गया है. आज इन दोनों प्राक्कलनों पर ईचा गालूडीह कॉम्प्लेक्स के मुख्य अभियंता पीएन सिंह ने अपने इंजीनियरों के साथ विमर्श किया है. उन्होंने बताया, कि आगामी 29 जून को विभागीय सचिव ऑनलाइन इन दोनों योजनाओं के प्राक्कलन पर समीक्षा करेंगे. बैठक में अधीक्षण अभियंता रामनिवास प्रसाद व विश्वनाथ बोइपाई, कार्यपालक अभियंता कुमार अरविंद, संजीव कुमार, संजीत मिश्रा, रामपुकार यादव और डीएन मंडल शामिल थे. मुख्य अभियंता ने बताया, कि इस वर्ष उन्हें महज 27 करोड़ रुपए आवंटन मिला था जिसमें 10 करोड़ रुपए मार्च 2020 तक के कार्यों के विरुद्ध भुगतान किया गया है, उनके यहां शेष 17 करोड़ रुपए जमा हैं.
Exploring world