जमशेदपुर: झारखंड एनसीबी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर रांची एनसीबी की टीम ने जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत जुबिली पार्क गेट के समीप से एक आम लदे ट्रक से 7 क्विंटल गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है.
जप्त गांजा
जप्त किए गए गांजा का मूल्य 70 लाख के आसपास बताई जा रही है. बताया जाता है कि गांजा उड़ीसा के पालरू से जमशेदपुर लाया जा रहा था. इसे बागबेड़ा में कहीं सप्लाई किया जाना था.
जप्त ट्रक
इससे पहले ही एनसीबी ने कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को हिरासत में ले लिया. हालांकि इस संबंध में एनसीबी की टीम ने कुछ भी बताने से मना कर दिया. एनसीबी की गिरफ्त में आए चार में से दो युवक उड़ीसा के बताए जा रहे हैं, जबकि दो अन्य युवक बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल सभी से साकची थाने में पूछताछ की जा रही है.
जप्त गांजा