इंडियन वेलफेयर सोसायटी एवं जिला स्वास्थ्य विभाग, पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में तथा टाटा कमिंस लिमिटेड के सहयोग से कोविड 19 के रोकथाम सह टीकाकरण जागरूकता रथ आज अन्त्योदय आश्रम, कदमा सब्जी बाज़ार, गणेश पुजा मैदान सब्जी मार्केट, सोनारी सब्जी मार्केट और मानगो सब्जी बाज़ार में घूम घूम कर आम लोगों को कोविड19 के
जागरूक करने के लिए सरकार के दिशा निर्देशों से सम्बंधित पम्पलेट का वितरण किया गया, साथ ही टीकाकरण हेतु सबको प्रेरित किया गया. आज के अभियान में लोगों के बीच पम्पलेट के साथ मास्क और सेनिटाइज़र भी प्रदान किया गया.
इसअवसर पर संस्था के अध्यक्ष मुकेश कुमार दास ने कहा, कि हमारी संस्था विगत छह दिनों से जमशेदपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घूम- घूम कर आम लोगों को कोरोना से बचाव और टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है. साथ ही सरकार के एक सहयोगी के रूप में काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी. उन्होंने बताया कि जागरूकता अभियान से सम्बंधित जानकारी स्वास्थ्य मंत्री के स्थानीय सचिव को भी दी गयी. आज के अभियान को सफल बनाने में संस्था के पदाधिकारी राजेश आनंद, धीरेन्द्र प्रसाद, नील कमल राय, सर्वेश कुमार कर्ण और चंदन कुमार का सराहनीय योगदान रहा.
Exploring world