नगर निगम आदित्यपुर क्षेत्र में उपायुक्त के द्वारा चलंत मोबाइल टीकाकरण का हुआ शुभारंभ
उपायुक्त ने गम्हरिया प्रखंड -सह- अंचल कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर दो चलंत मोबाइल टीकाकरण वैन को किया रवाना
चलंत वाहन घूम-घूम कर आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र, एवं इंडस्ट्रियल एरिया के लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज देते हुए करेगा जागरूक: उपायुक्त
सरायकेला: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार के नियंत्रण एवं रोकथाम के मद्देनजर सरायकेला- खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्रो में घर-घर टीकाकरण अभियान के संचालन के उद्देश्य से सोमवार को उपायुक्त अरवा राजकमल ने प्रखंड -सह- अंचल कार्यालय गम्हरिया परिसर से दो चलंत मोबाइल टीकाकरण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र, एवं आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में विशेष चलंत टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई है. उन्होंने बताया पूर्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा पंचायत भवनों में अवस्थित टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से लोगों का टीकाकरण कराया जा रहा था, किंतु सुदूरवर्ती एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लाभार्थियों को कोरोना से बचाव हेतु सुगमतापूर्वक शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज चलंत मोबाइल टीकाकरण वाहन का शुभारंभ किया जा रहा है. उन्होंने आगे बताया कि CSR के तहत आरएसबी इंटरप्राइजेज कंपनी द्वारा जिले को पाँच अन्य वाहन प्राप्त हुई है. जिसे कल से प्रारम्भ करने हेतु योजना बना ली गई है. उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य उदेश्य जिले के अंतिम गांव के अंतिम व्यक्ति को टीका देना है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों सहित सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के वैसे इलाके जहां कोरोना वैक्सिनेशन अब तक नहीं हुआ है, वैसे स्थानों पर टीकाकरण चलंत मोबाइल टीकाकरण वाहन उनके घर-घर पहुंच कर टीकाकरण करेगी. साथ ही वहां के लोगों को टीकाकरण के पश्चात कोरोना से बचाव संबंधित जानकारी एवं दूसरा डोज कब लेना है इसको लेकर भी जागरूकता प्रदान करेगी.
उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय कोरोना का टीका लेना है. अतः टीकाकरण हेतु योग्य सभी व्यक्ति अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र या मोबाइल टीकाकरण वाहन के माध्यम से संपर्क कर टीका अवश्य लगाएं.
उन्होंने कहा आज रवाना किए गए मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन को आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र या इंडस्ट्रियल क्षेत्र में 10 या उससे अधिक संख्या में लाभार्थियों के उपस्थिति होने पर जिला नियंत्रण कक्ष के 7903376620, 06597234002 या 18003456461 पर कॉल कर बुलाया जा सकता है. उपायुक्त ने कहा इस वाहन के माध्यम से 45 या उससे अधिक आयु के सभी व्यक्तियों पहला डोज हो या दूसरा डोज लगया जा सकेगा. उपायुक्त ने कहा आज चलन्त मोबाइल टीकाकरण वाहन आदित्यपुर के इंडस्ट्रियल एरिया अमलगम फैक्ट्री एवं मैटेलिक फैक्ट्री में 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को टीका लगाएगी. अन्य दिनों के लाए वाहन को प्रति दिन अलग -अलग वार्ड में भेज़ कर कोविड टीका से वंचित लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा जिसके लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है.
टीकाकरण अभियान की समीक्षा करते उपायुक्त
वहीं उपायुक्त ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय गम्हरिया में सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर गम्हरिया प्रखंड एवं नगर निगम आदित्यपुर क्षेत्र अंतर्गत टीकाकरण कार्य, डेटा एंट्री एवं एसआरएच जेनरेशन का समीक्षा किया. इस दौरान उपायुक्त ने टीकाकरण कार्यों में योजना के तहत प्रगति लाने एवं चलंत टीकाकरण वाहन के सफल संचालन हेतु संबंधित पदाधिकारी को दिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा क्षेत्र के अंतर्गत कोविड टीका से वंचित सभी लाभार्थियों को टीका से आच्छादित कराएं. वैक्सीनेशन टीम एवं जिला नियंत्रण कक्ष के साथ समन्वय स्थापित करते हुए टीकाकरण हेतु प्राप्त कॉल को संज्ञान में लेते हुए 24 घंटे के अंदर वाहन पहुंचा कर वहां के लाभार्थियों को टीका से आच्छादित करना सुनिश्चित करें. इस अवसर पर उपायुक्त अरवा राज कमल के साथ अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अपर नगर आयुक्त (नगर निगम आदित्यपुर ) गिरिजा शंकर प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया ठाकुर गौरी शंकर शर्मा, अंचल अधिकारी गम्हरिया मनोज कुमार, DRCHO डॉक्टर जुझार मांझी तथा स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
Exploring world