आरआईटी: भाजपा नेता रंजन दास पर हमला मामले में आरआईटी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. इधर आरोपी की पत्नी ने भाजपा नेता के भाई पर शुक्रवार को काउंटर केस दर्ज कराया है. वैसे भाजपा नेता रंजन दास उर्फ टप्पू पर हमला करने वाले आरोपी घटना के बाद से अबतक फरार हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. इधर शुक्रवार को आरोपी काजल धल की पत्नी तापसी धल ने आरआईटी थाने में काउंटर केस दर्ज कराया है. जिसमें भाजपा नेता के भाई चंदन दास पर रेलवे कॉलोनी में अनैतिक कार्य कराने का आरोप लगाया है. आरोप में दोनों परिवारों में झगड़े का मूल कारण भी अनैतिक कार्यों को बताई है. वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने कहा, कि भाजपा नेता रंजन दास पर हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस तलाश रही है, वह फरार है. उन्होंने बताया, कि आरोपियों ने घर की महिला को आगे कर काउंटर केस दर्ज कराया है, लेकिन मामला अभी अनुसंधान में है इसमें कुछ नहीं कहा जा सकता है.
आरोपी की पत्नी द्वारा दर्ज कराया गया काउंटर केेेस जिसमें थानेे का मुहर लगाा है
बीजेपी ने हमले की निंदा
इधर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो और झारखंड भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली ने शुक्रवार को एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरआईटी मंडल निवासी भाजपा कार्यकर्ता रंजन दास उर्फ टप्पू पर हुए जानलेवा हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करते हुए जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा ऐसा देखने में आ रहा है, कि आरआईटी थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है, लगता है कि प्रशासन का उनपर नकेल ढीला पड़ गया है. उन्होंने एसपी मो अर्शी से असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने का आग्रह किया, ताकि आरआईटी थाना क्षेत्र में अमन शांति बनी रहे.
TMH में इलाजरात भाजपा नेता रंजन दास