जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने फिर साबित किया है, कि वो औरों से क्यों अलग हैं. सुपर साइक्लोन यास के कारण आए बाढ़ का असर कम होते ही जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय एक बार फिर से तटीय इलाकों का दौरा करने पहुंचे. जहां उन्होंने क्षेत्र के हालात का जायजा लिया. वैसे विधायक के आदेश के बाद जिला प्रशासन की ओर से तटीय इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है. विधायक सरयू राय ने बताया, कि उनके ही आदेश पर ऐसा किया जा रहा है, ताकि बाढ़ का पानी उतरने से किसी तरह की कोई बीमारी अथवा महामारी ना फैले. वैसे सुपर साइक्लोन के संभावित खतरे को देखते हुए विधायक लगातार अपने क्षेत्र के तटीय इलाकों की गतिविधियों पर नजर बनाकर रखे हुए थे, और लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को सुरक्षित स्थानों तक भिजवाने का काम भी कर रहे थे. इधर एक बार फिर से विधायक सक्रिय भूमिका में नजर आए. उन्होंने बताया, कि उनके विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी तटीय इलाकों में साफ-सफाई का जायजा वे खुद लेंगे. हालांकि उनके आदेश के बाद जिला प्रशासन द्वारा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराए जाने के सवाल पर उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद भी दिया. साथ ही निगरानी बनाए रखने की बात कही.
क्षेत्र का जायजा लेते सरयू राय
Report By Navin Pradhan
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें