सरायकेलाः कोल्हान में चक्रवातीय तूफान यास के प्रभाव के कारण मंगलवार शाम से ही हो रहे तेज हवाओं के साथ रूक- रूक कर बारिश से कोल्हान के तीनों जिले जमशेदपुर, सरायकेला और चाईबासा में झारी तबाही हुई है. तीनों जिलों की प्रमुख नदियां खतरे के निशान से उपर बह रहे हैं. इधर सरायकेला- खरसावां जिले की भी सभी प्रमुख नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही है. सरायकेला की प्रमुख नदी खरकई में लगातार जलस्तर बढ़ते देख जिला प्रशासन के साथ समाजिक संस्था नरेंद्र मोदी क्लब भी बाढ़ प्रभावित खरकाई नदी के निचले हिस्सो में राहत कार्य चलाया. खरकाई नदी का जल स्तर बढ़ने की सूचना मिलते ही क्लब के संरक्षक सतीश शर्मा के नेतृत्व में पूरी टीम लोगो की मदद हेतु निकल पड़ी. टीम के सदस्यों द्वारा बाढ़ पीड़ित घरों के समानों के साथ कई मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. साथ ही पीड़ित परिवारों के बीच ब्रेड और पानी का वितरण किया गया. संरक्षत सतीश शर्मा ने बताया कि यह राहत कार्य कल यानी शुक्रवार को भी जारी रहेगा. गुरूवार के राहत कार्य मे मुख्य रूप से संरक्षक सतीश शर्मा के अलावा सरोज सिंह, कृष्ण गोपाल पिंटू, संजीव, राकेश त्रिपाठी, रईस, सुधांशु, हरि ओम, अमित सिंह, सत्यजीत, अभिलाष मिश्रा, छोटू सहित कई सदस्य मौजूद रहे.
Report By Parmeshwar Gorai