जमशेदपुर में अगलगी की घटनाएं नहीं थम रही है. एक तरफ जमशेदपुर कोरोनावायरस के संक्रमण के चपेट में है वहीं दूसरी तरफ शहर में हो रहे अगलगी की घटनाओं ने जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी है.
बीते एक पखवाड़े के भीतर शहर के अलग-अलग हिस्सों में हुए अगलगी से लाखों का नुकसान हुआ है. ताजा मामला मानगो थाना क्षेत्र का है. जहां गुरुवार तड़के शांति कुंज मार्केट के दो दुकानों में आग लगने से लाखों का नुकसान तो हुआ ही साथ ही एक बड़ा हादसा भी टल गया.
जहां स्थानीय लोगों की सूझबूझ और दमकल कर्मियों के घंटों की मशक्कत के बाद आग को बाजार में फैलने से रोक दिया गया. आग से बाजार की दो दुकानें पूरी तरह खाक हो गई है. इनमें से एक ज्वेलरी की दुकान है और एक लेडीज कॉर्नर की दुकान. वैसे अगलगी की सूचना मिलते ही पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई.
ऊपर वाले का लाख-लाख शुक्र है, कि आग बाजार में नहीं फैला नहीं तो साकची की तरह की बड़ा हादसा हो सकता था. जहां एक पखवाड़े पूर्व हुए अगलगी में आधा दर्जन दुकानें खाक हो गई थी. और करोड़ों का नुकसान दुकानदारों को उठाना पड़ा था. इधर आग शॉर्ट सर्किट से लगने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है. उधर आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंच पड़ताल में जुट गई है.
तो साकची की तरह की बड़ा हादसा हो सकता था. जहां एक पखवाड़े पूर्व हुए अगलगी में आधा दर्जन दुकानें खाक हो गई थी. और करोड़ों का नुकसान दुकानदारों को उठाना पड़ा था. इधर आग शॉर्ट सर्किट से लगने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है. उधर आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंच पड़ताल में जुट गई है.